Search Angika in Media

Friday, 16 March 2018

अंगिका कवि संघ के मधेपुरा जिलाध्यक्ष कवि रामानंद गुप्त ने की वर्तमान शिक्षक व शिक्षा पर चर्चा व कविता पाठ

पड़ोस युवा सांसद में नारी सशक्तीकरण पर हुई चर्चा
Publish Date:Tue, 13 Mar 2018 02:54 AM (IST)

मधेपुरा। नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में महिला विकास सहयोग समिति कलासन की ओर से रघुनाथ विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के सभागार में एक दिवसीय पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान राजेंद्र प्रसाद यादव ने की। कार्यक्रम का संचालन कुंदन घोषईवाला ने किया। कार्यक्रम के पहले चरण में योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार निषाद के द्वारा प्रतिभागियों को योग करवाते हुए उनके महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन रसलपुर धुरिया ग्राम पंचायत की मुखिया सुनीला देवी ने किया। मौके पर मुख्य प्रशिक्षक ममता कुमारी ने नारी सशक्तिकरण विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं। नारी को खुद की शक्तियों पर भरोसा करने की जरूरत है। बाबा विशु राउत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. नवलकिशोर जायसवाल ने युवाओं को सही राह पर चलने का मार्ग दर्शन किया। अंगिका कवि संघ के जिलाध्यक्ष कवि रामानंद गुप्त के द्वारा वर्तमान शिक्षक एवं शिक्षा पर विस्तार से चर्चा करते हुए उक्त विषय पर कविता का पाठ भी किया गया। साक्षरता अभियान के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक परमानंद यादव के द्वारा युवाओं के नेतृत्व क्षमता व विकास विषय पर सरल शब्दों में समझाया गया। महिला विकास सहयोग समिति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार ने नशा उन्मूलन व बाल विवाह पर अपनी बातों को रखा। मौके पर परमानंद यादव,मनीषा कुमारी, नजराना खातुन, पुष्पम कुमारी तथा प्रीति ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के दौरान सुमन कुमार, अंग्रेज कुमार,सूरज,रवि बिहारी,नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के लेखापाल सत्यनारायण यादव, यासिर हमीद,मुकेश मणि,अनिकेत राणा, मंजू कुमारी,श्रवण कुमार ¨सह, राकेश कुमार रौशन, राजेश कुमार, राणा प्रताप ¨सह, राधेश्याम, फुलेश्वर, नवल नबाब, लक्ष्मीकांत दास,विजय राम सहित कई मौजूद थे।

(Source - https://www.jagran.com/bihar/madhepura-mdh-news-17655646.html)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Search Angika in Media

Carousel Display

अंगिकामीडिया कवरेज

वेब प नवीनतम व प्राचीनतम अंगिका मीडिया कवरेज के वृहत संग्रह

A Collection of latest and oldest Media Coverage of Angika on the web




संपर्क सूत्र

Name

Email *

Message *