Publish Date:Sun, 03 Dec 2017 07:49 PM (IST) | Updated Date:Sun, 03 Dec 2017 07:49 PM (IST)
आदित्यपुर : अंगिका विकास परिषद सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी की बैठक रविवार को परिषद के मानद संरक्षक भोला मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा के सौजन्य से परिषद अगले वर्ष 2018 प्रकाशित करेगी। इसका विमोचन जल्द किया जएगा। बैठक में अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि अंगिका विकास परिषद का हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज को संगठित किया जाए। इसके लिए कई तरह के सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं। जिसमें समाज के सभी लोगों का सहयोग मिलता है। कार्यक्रम के दौरान श्रीधर झा, ऋतु राज सिंह, उमाशंकर चौधरी, प्रभाकर मिश्रा, मनमोहन शर्मा, पंकज राजहंस, अनुज कुमार, नरेंद्र चौधरी, अश्रि्वनी कुमार आदि उपस्थित थे।
By Jagran
https://www.jagran.com/jharkhand/seraikela-calendar-will-be-released-by-angika-vikas-parishad-17140207.html
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.