By Prabhat Khabar | Updated Date: Mar 22 2018 5:52AM
रांची : झारखंड में भोजपुरी, मगही, मैथिली व अंगिका को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलने पर समाज के लोगों ने हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है़ मैथिली भाषा-भाषी के लोगों ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मिथिलांचल के लोग काफी दिनों ने मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. आज यह मांग पूरी हुई है़ वहीं मगही,भोजपुरी व अंगिका बोलनेवालों ने भी कहा कि राज्य सरकार ने हमारी भाषाओं को सम्मान दिया है.
(Source - https://www.prabhatkhabar.com/news/ranchi/story/1135964.html)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.