NewsCode Jharkhand | 22 March, 2018 7:16 PM
जमशेदपुर : अंगिका को झारखंड में द्वितीय राजभाषा का दर्जा, झूमा अंगिका समाज
लड्डू खिलाकर किया खुशी का इजहार
जमशेदपुर। झारखण्ड सरकार ने अंगिका भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया है। अंगिका समाज में खुशी का माहौल दिखने को मिल रहा है। लौहनगरी में अंगिका समाज ने सभी को लड्डू खिलाकर खुशियाँ मनाई। इस संबंध में अलग झारखंड राज्य बनने के समय में ही मांग की गयी थी, लेकिन रघुवर सरकार ने उनकी मांगों को माना।
अंगिका समाज के बुद्धिजीवियों का कहना है कि मांग पुरानी थी और काफी अहम थी। राज्य के मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए इस पर अमल किया। इससे काफी फायदा समाज के लोगों को होगा। खासकर सरकारी बहाली में इसका लाभ देखने को मिलेगा। जिससे अंगिका समाज के लोगों को रोजगार मिलेंगे।
(Source - http://newscode.in/jamshedpur-angika-status-of-second-official-language-jhuma-angika-samaj/)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.