Publish Date:Wed, 07 Feb 2018 01:44 AM (IST)
जहानाबाद। शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में मंगलवार को बिहार क्रिकेट संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद ¨सह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार क्रिेकेट बोर्ड की मान्यता मिलने के बाद प्रतिभाओं की तलाश की जा रही है। यहां की धरती क्रिेकेट के लिए काफी अनुकूल है। यहां प्रतिभाओं की भी कोई कमी नहीं है। प्रतिभाओं की तलाश के लिए 12 फरवरी से अतर्जोन क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी पीचों को ठीक ठाक करने का कार्य भी जल्द प्रारंभ हो जाएगा। इस जोन से 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जोन के खिलाड़ी मगध जोन, कोसी, तिरहुत, मिथिला, अंगिका, चंपारण और साहाबाद जोन की टीमों के साथ खेलेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टीम के लिए किया जाएगा। बिहार क्रिकेट संघ के सचिव ने कहा कि जहानाबाद स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान कई कमियां नजर आई जिसे ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार बीसीए को यह स्टेडियम लीज पर देती है तो हमलोग बीसीसीआई के सहयोग से इसे रणजी स्तर का स्टेडियम बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के इस्ट जोन के सभी राज्य तथा बिहार की टीमों के बीच शीघ्र ही पटना एवं भागलपुर के बीच मैच का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अरवल के सचिव धर्मवीर पटवर्धन, सुनील अशोक, डीपी त्रिपाठी, संजय कुमार मंटू, मोहन शर्मा आदि लोग भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.