भागलपुर, ३ अगस्त,२०१६। अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन झा और महामंत्री हीरा प्रसाद हरेंद्र ने मंच के पदाधिकारियों की घोषणा की है। इनमें विद्यावाचस्पति आमोद कुमार मिश्र, दिनेश तपन, ब्रह्म देव मंडल को संरक्षक, राजकुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, राकेश पाठक, परमानंद प्रेमी, कुंदन अमिताभ, महेंद्र प्रसाद निशाकर को उपाध्यक्ष, एसके प्रोग्रामर, विकास सिंग गुलटी, गौतम सुमन, उलूपी झा, कैलाश झा किंकर और ब्रह्मदेव कुमार को सचिव बनाया गया।
(Source: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-angika-akadmai-14435001.html)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.