Search Angika in Media

Wednesday 6 September 2017

शिक्षक दिवस पर अंगिका के डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास पर सम्मानित

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूिमका अहम





 शिक्षक दिवस. बच्चों ने शिक्षकों उपहार दिया, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन



नवगछिया : नवगछिया के विभिन्न संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में शिक्षकों को छात्रों ने उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षाविद रामकुमार साहू ने कहा कि शिक्षक के ही हाथों में राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए. नयाटोला गुरुकुल स्कूल में भी बच्चों ने कार्यक्रम का आयोजन किया.



स्कूल के निदेशक राजू रंजन ने बच्चों को पुरस्कृत किया. नवगछिया महिला जागृति शाखा की सचिव रूपा पंसारी सहित शाखा के सदस्यों ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया.


सौ बच्चों को दी जायेगी मुफ्त शिक्षा : मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल भवानीपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर घोषणा की गयी कि अगले सत्र में 100 गरीब बच्चों को विद्यालय द्वारा मुफ्त में शिक्षा दी जायेगी. मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, त्रिपुरारि कुमार भारती, किरण चौधरी, बीना झा, वैभव स्वराज, संजीव झा, कुमारी रूपम प्रिया, आर्यन राज, सपना पांडे, अंकित कुमार, आशा रानी, बबीता कुमारी, संदीप कुमार, मोहन, जाफर, सोहन, रश्मि,  साक्षी व सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.


ध्वनि वैज्ञानिक डॉ  आत्मविश्वास सम्मानित : जाह्नवी प्रतियोगिता केंद्र में शिक्षक दिवस पर जदयू अध्यक्ष गुलशन कुमार ने अंगिका भाषा के प्रथम ध्वनि वैज्ञानिक व शिक्षक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास, मनमोहन जी, माधव जी, उपेंदर जी, नीभा ऋतू जी को सम्मानित किया.  प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित कृष्णा विवाह भवन बलाहा में मंगलवार को डायनामिक्स फिजिक्स क्लासेस की ओर से संस्थान के सफल छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का उद्घघाटन भवानीपुर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश सीआई विजय शंकर सिंह, किशोर कुमार, संचालक रौशन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.


वहीं गोपालपुर प्रखंड के निजी व सरकारी स्कूलों व विभिन्न कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया.  मौके पर शिक्षक व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया.  हरनाथचक स्थित आवासीय आइडियल विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया.


शाहकुंड>> शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम : प्रखंड अंतर्गत बाल वाटिका आवासीय विद्यालय सजौर फतेहपुर में  शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. मौके  पर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जीवनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए  छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.  मौके पर प्राचार्य विपुल  देव मोदी, प्रधानाध्यापक केदारनाथ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.


कहलगांव.  शिक्षक दिवस पर कहलगांव के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से कार्यक्रम हुआ. कहलगांव के शारदा पाठशाला, गणपत सिंह उवि,  गुरुकृपा एकेडमी, सरसहाय बालिका उवि. सहित सभी निजी संस्थानों में शिक्षक की महत्ता बतायी गयी. देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में शिक्षकों ने छात्रों को बताया. विधायक सदानंद सिंह के गांव अरार धुआवै में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में ‘शिक्षा का महत्व’ विषय पर  एकांकी प्रस्तुत किया गया. एनटीपीसी के संत जोसेफ स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय व विद्या भवन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर उन्हें याद किया गया.

बिहपुर>> बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, पुरस्कृत : प्रखंड के लगभग सभी सरकारी गैरसरकारी व कोचिंग संस्थानों में मंगलवार को  शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षक को सम्मान  स्वरूप उपहार दिये. प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद में केक काटकर  शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर चित्रांकन, गीत,वाद-विवाद व निबंध  प्रतियोगिता हुई. अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया  गया. स्कूल की सबसे छोटी बच्ची खुशी ने अपने लघु नाटक हमारी मांगे पूरी करो की बेहतरीन प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.


http://www.prabhatkhabar.com/news/bhagalpur/story/1050523.html

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Search Angika in Media

Carousel Display

अंगिकामीडिया कवरेज

वेब प नवीनतम व प्राचीनतम अंगिका मीडिया कवरेज के वृहत संग्रह

A Collection of latest and oldest Media Coverage of Angika on the web




संपर्क सूत्र

Name

Email *

Message *