Search Angika in Media

Friday 1 September 2017

अंगिका विभाग के डॉ. मधुसूदन झा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष (डीएसडब्ल्यू) बनाया गया

डॉ. मधुसूदन झा विवि के डीएसडब्ल्यू बने - दैनिक जागरण


भागलपुर, १ सितंबर,२०१७ । पीजी हिन्दी व अंगिका विभाग के शिक्षक डॉ. मधुसूदन झा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष (डीएसडब्ल्यू) बनाया गया है। इस आशय की अधिसूचना गुरुवार को कुलपति डॉ. नलिनी कांत झा के आदेश पर जारी कर दी गई है। डॉ. झा इसके पहले विवि के परीक्षा नियंत्रक रह चुके हैं। डॉ. झा भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े रहे हैं। इधर, पीजी अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक व छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र साह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। हालांकि छात्रसंघ चुनाव होने तक इसका कार्य देखते रहेंगे। वहीं पीजी जंतु विज्ञान विभाग की हेड डॉ. अमिता मोइत्रा को साइंस का डीन बनाया गया है। पीजी भौतिकी के शिक्षक डॉ. आशुतोष प्रसाद को विभाग का हेड बनाया गया था। पीजी भौतिकी के हेड डॉ. दुर्गेश नंदन झा साइंस के डीन भी थे। डॉ. झा गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। डॉ. आशुतोष प्रसाद विवि के कुलसचिव, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (साइंस) व परीक्षा विभाग के ओएसडी रह चुके हैं। पीजी ¨हदी विभाग की हेड डॉ. विद्यारानी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद विभाग की ही शिक्षिका डॉ. किरण सिंह को नया हेड बनाया गया है। जबकि पीजी कॉमर्स के हेड डॉ. अशोक साह का कार्यकाल पूरा होने पर विभाग के ही वरीय शिक्षक डॉ. पवन पोद्दार को हेड बनाया गया है। इधर, लीगल विभाग के ओएसडी व टीएनबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. राजेश तिवारी का तबादला केएसएस कॉलेज लखीसराय कर दिया गया है। जबकि तिवारी हाल ही में ओएसडी बनाए गए थे। जबसे वे ओएसडी बने थे, तब से विवि के लीगल कार्य में तेजी आई थी। आंदोलन की गतिविधियां कम हुई। हालांकि कुलपति का कहना है कि जिस काम के लिए उन्हें रखा गया था, वह पूरा नहीं कर पा रहे थे।

By Jagran 
(http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-college-news-16636491.html)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Search Angika in Media

Carousel Display

अंगिकामीडिया कवरेज

वेब प नवीनतम व प्राचीनतम अंगिका मीडिया कवरेज के वृहत संग्रह

A Collection of latest and oldest Media Coverage of Angika on the web




संपर्क सूत्र

Name

Email *

Message *