Search Angika in Media

Friday 29 September 2017

इस मंदिर के निर्माण में अंगिका भाषा के गायक सुनील छैला बिहारी ने भी अहम भूमिका निभाई है

इस दुर्गा मंदिर में नारियल चढ़ाने से मनोकामना होती हैं पूरी


ETV Bihar/Jharkhand
Updated: September 29, 2017, 7:42 PM IST

कटिहार में डूमर प्रखंड के समेली स्थित सार्वजनिक मनोकामना वैष्णवी दुर्गा मंदिर में नारियल चढ़ाने से लोगों की मन्नतें पूरी होती है. यह मंदिर कटिहार जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर है.

1879 में स्वर्गीय जागेश्वर प्रसाद सिन्हा के द्वारा पहले शिव मंदिर की आधारशिला रखी गई थी, तब गांव में कोई दुर्गा मंदिर नहीं हुआ करता था. गांव के श्रद्धालु 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय कर कुर्सेला अथवा गेराबाड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने को जाते थे, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी.

श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए गांव के लोगों ने वर्ष 2010 में दुर्गा मंदिर की स्थापना की. इस मंदिर के निर्माण में अंगिका भाषा के गायक सुनील छैला बिहारी ने भी अहम भूमिका निभाई है. यहां दशहरा के मौके पर मंदिर में चढ़ावे के रूप में नारियल और चुनरी चढ़ाने का रिवाज है. ऐसी मान्यता है कि जो भी दुर्गा पुजा के समय अपनी मन्नतें लेकर आते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है. इसलिए0 इस मंदिर को लोग मनोकामना पूर्ण मंदिर के नाम से भी जानते हैं.

इस मंदिर में किसी भी जीव की बलि नहीं दी जाती है. वैसे तो इस मंदिर में सालों भर लोग अपनी-अपनी मनोकामना के लिए पूजा-पाठ करने आते रहते हैं परंतु दुर्गा पूजा के अवसर पर भक्तों की अपार भीड़ होती है.

(https://hindi.news18.com/news/bihar/katihar-coconut-offering-will-fulfill-your-all-wishes-in-katihar-1123547.html)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Search Angika in Media

Carousel Display

अंगिकामीडिया कवरेज

वेब प नवीनतम व प्राचीनतम अंगिका मीडिया कवरेज के वृहत संग्रह

A Collection of latest and oldest Media Coverage of Angika on the web




संपर्क सूत्र

Name

Email *

Message *