भागलपुर, १५ मार्च,२०१७ । बिहार अंगिका अकादमी के अध्यक्ष डॉ. लखन लाल सिंह आरोही ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूरभाष पर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उनके शानदार शासन व्यवस्था व काम-काज की प्रशंसा की। डॉ. आरोही ने मुख्यमंत्री से अंगिका भाषा व साहित्य के विकास की भी कामना की। उन्होंने कहा कि इसके लिए अंग क्षेत्र की जनता उनका शुक्रगुजार रहेगी। इस पर सीएम ने उन्हें भी रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं देते हुए अंगिका भाषा व साहित्य की उन्नति में यथोचित सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह जानकारी डॉ. आरोही ने मंगलवार को यहां दी।
(http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-pathaknama2-15680714.html)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.